Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 DC vs SRH Toss: केन विलियमसन ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2021 DC vs SRH Toss: केन विलियमसन ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2021 DC vs SRH का टॉस बुधवार शाम 7 बजे हो चुका है जिसे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 22, 2021 19:14 IST
IPL 2021 DC vs SRH Toss
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 DC vs SRH Toss

IPL 2021 DC vs SRH का टॉस बुधवार शाम 7 बजे हो चुका है जिसे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं तब मैच सुपर ओवर तक गया था। हालांकि सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी।

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, ऑवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का हेड टू हेड-

मुकाबले- 19

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते- 8

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते- 11

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का बतौर कप्तान ने पहला आईपीएल सीजन है। उनकी टीम ने आईपीएल 2021 में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आज उनका पहला मुकाबला होगा। उन्होंने इस सीजन अपनी टीम का 8 मैचों में नेतृत्व किया है जिसमें उन्होंने 6 टॉस जीते हैं। उन्होंने सिर्फ राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस गंवाया था।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 8

टॉस जीता: 6

टॉस हारा: 2

टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 5/6 जीत

टॉस हार के बाद मैच का परिणाम: 1/2 जीत

CSK vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता

RR vs DC: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 3 विकेट से जीता मैच

DC vs PBKS: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मैच 6 विकेट से जीता

DC vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दिल्ली ने मैच 6 विकेट से जीता

PBKS vs MI: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी और मैच 9 विकेट से जीता

SRH vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी और मैच 2 विकेट से सुपर ओवर जीता

DC vs RCB: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बैंगलोर ने 1 रन से मैच जीता

DC vs KKR: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी और मैच 7 विकेट से जीता

IPL 2021 DC vs SRH: मुकाबले से पहले नटराजन आए कोविड पॉजिटिव, समयानुसार खेला जाएगा मैच

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

अंकतालिका पर आखिरी स्थान पर टिकी सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में कुल 7 मैच खेले हैं। सात मैचों में से उन्होंने सिर्फ एक मैच ही जीता है। छह मैच उन्होंने इस सीजन गंवाए हैं। बीच सीजन डेविड वॉर्नर को कप्तानी के पद से हटा कर केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया था। ये सीजन टीम के लिए अबतक काफी निराशाजनक रहा है। टॉस की बात करें तो उन्होंने सात मैचों में चार बार टॉस जीता है।

कुल मैच - 7

टॉस जीता: 4

टॉस हारा: 3

टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 0/4 जीत

टॉस हार के बाद मैच का परिणाम: 1/3 जीत

KKR vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता ने 10 रनों से मैच जीता

RCB vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजीस बैंगलोर ने मैच 6 रनों से जीता
MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मुंबई ने मैच 13 रनों से जीता
PBKS vs SRH: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हैदराबाद ने मैच 9 विकेट से जीता
DC vs SRH: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मैच सुपर ओवर में जीता
SRH vs CSK: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, चेन्नई ने मैच 7 विकेट से जीता
RR vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान ने मैच 55 रन से जीता

मौसम अपडेट

बारिश की कोई संभावना नहीं होने के साथ दुबई के मौसम की स्थिति दिन में गर्म और आर्द्र रहने की उम्मीद है। औसत तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

IPL 2021 DC vs SRH Dream11 Prediction: क्या हो सकती है प्लेइंग XI, Dream11 में किसे चुने कप्तान

लाइव स्ट्रीमिंग

आप Hotstar और JIOTV पर IPL 2021 DC vs SRH लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देख सकते हैं, और Star Sports 1, Star Sports 3 और Star Sports HD चैनलों पर टीवी टेलीकास्ट देख सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement