IPL 2021 का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 22 सितंबर को खेला जाना है। इस सीजन दिल्ली अभी आठ मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। सनराइजर्स ने अब तक केवल एक मैच जीता है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी।
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 11 बार हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, IPL 2021 के पहले चरण में भी दिल्ली और हैदराबाद का मैच टाई हुई था और सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी।
सबसे ज्यादा रन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL के 14वें सीजन में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 8 मैचों में 380 रनों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं। धवन इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं। मौजूदा सीजन में उनका औसत 54 से भी ज्यादा का है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वह दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बेयरस्टो की जगह वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है।
सबसे ज्यादा विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान 14 विकेट लेकर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, हैदराबाद के लिए राशिद खान 7 मैचों में अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय।