Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 DC vs SRH: फिर हैदराबाद के लिए फ्लॉप साबित हुए वॉर्नर, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

IPL 2021 DC vs SRH: फिर हैदराबाद के लिए फ्लॉप साबित हुए वॉर्नर, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

आईपीएल 2021 के पहले चरण में वॉर्नर के खराब फॉर्म को देखते हुए कप्तानी और प्लेइंग 11 से हटाया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 22, 2021 20:12 IST
IPL 2021 DC vs SRH: David Warner fails to shine on...
Image Source : TWITTER IPL 2021 DC vs SRH: David Warner fails to shine on Sunrisers return, departs for duck against Delhi

बुधवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में पहले ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विकेट खो दिया। उनका विकेट दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने लिया। वॉर्नर को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में वॉर्नर के खराब फॉर्म को देखते हुए कप्तानी और प्लेइंग 11 से हटाया था। दूसरे चरण में उनको प्लेइंग 11 में शामिल किया लेकिन वे 0 पर आउट हो कर लौट गए। उनको प्लेइंग 11 में इसलिए शामिल किया गया था क्योंकि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण विकेटकीपर बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो नहीं खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि नॉर्खिया की 147 की स्पीड से आती हुई गेंद वॉर्नर के बल्ले के किनारे से लग कर कवर प्वॉइंट पर खड़े फील्डर अक्षर पटेल के हाथों में जा गिरी।

2016 के बाद वॉर्नर का ये पहला डक आउट था। वे अपने आईपीएल करियर में आठ बार डक पर आउट हो चुके हैं। इस तरह आउट होने के साथ उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले सात मैचों में उन्होंने 178 गेंदों का सामना कर कुल 193 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट (108.4) अब तक के उनके आईपीएल करियर का सबसे खराब स्ट्राइक रेट रहा है।

IPL 2021 DC vs SRH: मुकाबले से पहले नटराजन आए कोविड पॉजिटिव, समयानुसार खेला जाएगा मैच

आज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement