दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दिल्ली ने ऐसे में पहली बल्लेबाजी की और रॉयल्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य रख दिया।
दिल्ली द्वारा दिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने पावर प्ले में तीन विकेट खो दिए। उनका तीसरा विकेट दिल्ली के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने लिया था। अश्विन ने डेविड मिलर को आउट किया। मिलर महज 7 रन बना कर आउट हुए थे। अश्विन के लिए ये विकेट काफी खास था क्योंकि ये उनके टी-20 करियर का 250वां विकेट था।
टी-20 प्रारूप में 250 विकेट्स का आंकड़ा छूने वाले अश्विन तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से अमित मिश्रा और पीयूष चावला के नाम है। दोनों ने 2007 से टी-20 प्रारूप खेलना शुरू किया था और आज भी वे ये प्रारूप खेलते हैं।
दोनों के नाम 262 विकेट हैं। अमित ने 236 मैचों में 262 विकेट लिए हैं और चावला ने 249 मैचों में 262 विकेट लिए हैं। अश्विन ने आज अपना 250वां विकेट 254वें टी-20 मैच में लिया।
सबसे ज्यादा टी-20 विकेट्स लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
⦁ अमित मिश्रा- 262 विकेट्स
⦁ पीयूष चावला- 262 विकेट्स
⦁ आर. अश्विन- 250* विकेट्स
⦁ हरभजन सिंह- 235 विकेट्स
⦁ युजवेंद्र चहल- 229 विकेट्स
गौरतलब है कि टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज विंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। वे साल 2006 से टी-20 खेल रहे हैं और उन्होंने 546 विकेट पूरे किए हैं।
IPL 2021 CSK vs KKR: धमाकेदार फॉर्म में नाइट्स... बन सकते हैं सुपरकिंग्स की परेशानी का सबब
सबसे ज्यादा टी-20 विकेट्स लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
⦁ ड्वेन ब्रावो- 546 विकेट्स
⦁ इमरान ताहिर- 420 विकेट्स
⦁ सुनील नरेन- 413 विकेट्स
⦁ लसिथ मलिंगा- 390 विकेट्स
⦁ राशिद खान- 385 विकेट्स