Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 DC vs CSK: जानिए कौन हैं रिपल पटेल जिन्होंने किया चेन्नई के खिलाफ डेब्यू?

IPL 2021 DC vs CSK: जानिए कौन हैं रिपल पटेल जिन्होंने किया चेन्नई के खिलाफ डेब्यू?

दिल्ली कैपिटल्स ने आज के मुकाबले के लिए एक युवा ऑलराउंडर रिपल पटेल को मौका दिया है। आज उनको डेब्यू कैप मिली है। आइए जानते हैं कौन हैं रिपल पटेल?

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 04, 2021 19:28 IST
IPL 2021 DC vs CSK: know who is ripal patel who is making...
Image Source : TWITTER/DELHI CAPITALS IPL 2021 DC vs CSK: know who is ripal patel who is making debut against csk

आईपीएल 2021 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। आज के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक युवा ऑलराउंडर रिपल पटेल को मौका दिया है। आज उनको डेब्यू कैप मिली है। आइए जानते हैं कौन हैं रिपल पटेल?

गुजरात के लिए लिस्ट ए और टी-20 मैच खेल चुके रिपल का आज पहला आईपीएल मैच है। उनको इसी सीजन के पहले हुए ऑक्शन में दिल्ली ने 20 लाख रुपयों में खरीदा था। उन्होंने लिस्ट ए में गुजरात के लिए 24 सितंबर 2019 को डेब्यू किया था। उन्होंने 9 लिस्ट ए के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13.87 की एवरेज और 99.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 111 रनर बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे।

साथ ही रिपल ने गुजरात के लिए 11 टी-20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने 11 नवंबर 2019 में टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्रारूप में 191 रन बनाए थे। उनका एवरेज 31.83 और स्ट्राइक रेट 189.10 का था।

रिपल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं, वे एक हार्ड हिटर हैं।

इस हफ्ते ECB करेगा एशेज दौरे के भविष्य का फैसला

आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

चेन्नई सुपरकिंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्ताव), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement