Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 CSK vs MI: भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने से पहले रोहित शर्मा लगाना चाहेंगे IPL खिताब की हैट्रिक

IPL 2021 CSK vs MI: भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने से पहले रोहित शर्मा लगाना चाहेंगे IPL खिताब की हैट्रिक

कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले मुंबई इंडियंस ने 7 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 4 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई हुई है।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated : September 18, 2021 20:08 IST
IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the captain of the Indian T20 team 

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की बात की जाती है तो हिटमैन रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। जब से रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से टीम की मानों किस्मत ही पलट गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई की टीम रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीत चुकी है। हिटमैन के कप्तान बनने से पहले टीम 2010 में सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। मगर अब उनकी टीम खिताब की हैट्रिक लगाने के बेहद करीब है। कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले मुंबई इंडियंस ने 7 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 4 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई हुई है। रोहित की नजरें अब टीम को लगातार तीसरा और कुल 6ठां खिताब जीतने पर होगी। 

खिताब की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका

IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the capt

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the captain of the Indian T20 team

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम 2013 में पहला खिताब जीती, इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी। अब रोहित शर्मा के पास इस साल टीम को जीताकर खिताब की हैट्रिक लगाने का बेहतरीन मौका है। रोहित अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह पहले ऐसे कप्तान बनेंगे जिन्होंने आईपीएल टाइटल जीतने की हैट्रिक लगाई हो।

रोहित का जीत का प्रतिशत कोहली-धोनी से अधिक

IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the capt

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the captain of the Indian T20 team

रोहित शर्मा ने 123 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, इस दौरान वह टीम को 72 मैच जीताने में कामयाब रहे हैं, वहीं 47 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत इस दौरान 60.16 का रहा है जो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से अधिक है। धोनी ने 195 मैचों में कप्तानी की है जिसमें वह टीम को 115 मैच जीता पाए हैं उनका जीत का प्रतिशत 59.27 का है, वहीं विराट कोहली 132 में से 60 मैच जीते हैं और उनका जीत का प्रतिशत 48.04 का है।

बतौर कप्तान आया बल्लेबाजी में निखार

IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the capt

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the captain of the Indian T20 team

मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में भी काफी निखार आया है। रोहित शर्मा ने अभी तक इस लीग में 207 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5480 रन बनाए हैं, वहीं 3505 रन उन्होंने टीम की कप्तानी संभालने के बाद बनाए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट के बादशाह बनने के बाद रोहित ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी अपना खूठा गाड़ लिया है। रोहित अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाजी करते हैं।

IPL की सफलता के बाद T20I कप्तान बनने की राह पर 

IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the capt

Image Source : GETTY IMAGES
IPL 2021 CSK vs MI: Rohit Sharma would like to hit a hat-trick of IPL title before becoming the captain of the Indian T20 team

आईपीएल में आपार सफलता हासिल करने के बाद रोहित शर्मा अब भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने के बेहद नजदी है। रोहित की सफलता को देखने के बाद क्रिकेट के गलियारों में अकसर यह आवाज उठती थी कि उन्हें भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना देना चाहिए। मगर अब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में रोहित ही एकमात्र ऐसे मजबूत दावेदार है जो इस गद्दी को संभाल सकते हैं। हिटमैन भारतीय टीम का कप्तान बनने से पहले अपनी टीम की झोली में एक और खिताब डालना चाहेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement