कोरोनावायरस की खलल के बाद आईपीएल का 14वां सीजन 19 सितंबर से फिर से शुरू होने जा रहा है। मई में आईपीएल के बायोबबल में हुई इस महामारी की एंट्री के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसीसीआई ने लीग को स्थगित करने का फैसला लिया था। सभी बाधाओं को पार करते हुए बीसीसीआई ने अब आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया है। दूसरे चरण का आगाज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा।
यह दोनों टीमें जब भी आपस में भिड़ती है तो मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर होती है, क्योंकि एक तरफ रोहित शर्मा तो दूसरे तरफ महेंद्र सिंह धोनी होते हैं। इस सीजन यह टीम दूसरी बार आमने-सामने होगी। पहली बार जब यह दोनों भिड़े थे तो कीरोन पोलार्ड का बल्ला गर्जा था और हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस (50), मोइन अली (58) और अंबाति रायुडू (72*) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में रायुडू की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 72 रन की तूफानी पारी खेली थी।
इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को कप्तान रोहित शर्मा (35) और क्विंटन डी कॉक (38) ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े थे। मगर रोहित का विकेट गिरने के बाद मुंबई को चंद रनों के अंदर दो और झटके लगे। सूर्यकुमार (3) और डी कॉक भी पवेलियन लौट गए थे।
तब मैदान पर उतरे कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली थी और मैच मुंबई की झोली में डाल दिया। आखिरी ओवर में MI को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी तब पोलार्ड ने लुंगी एनगिडी के ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से टीम को जीत दिलाई। इस शानदार रनचेज में पोलार्ड का साथ क्रुणाल पांड्या ने दिया जिन्होंने 32 रन की पारी खेली थी।
उम्मीद है दूसरे चरण में भी दोनों टीमों के बीच ऐसा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।