Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 CSK vs MI: 'एल क्लासिको' मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने भिखेरा जलवा, जानें टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2021 CSK vs MI: 'एल क्लासिको' मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने भिखेरा जलवा, जानें टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज कल यानी 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से होने जा रहा है। इस मुकाबले को आईपीएल का 'एल क्लासिको' भी कहा जाता है।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated : September 18, 2021 18:25 IST
IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians hea
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians head to head record 

IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज कल यानी 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से होने जा रहा है। इस मुकाबले को आईपीएल का 'एल क्लासिको' भी कहा जाता है। वैसे तो 'एल क्लासिको' प्रतिद्वंद्वी क्लब एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच खेले जाने वाले किसी भी फुटबॉल मैच को दिया गया नाम है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होने की वजह से इनके बीच खेले जाने मुकाबलों को भी अब IPL का 'एल क्लासिको' कहा जाता है।

CSK vs MI Head To Head

 

IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians hea

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians head to head record 

सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मकाबलों की। आईपीएल में यह दोनों टीमें 31 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 12 बार चेन्नई तो 19 बार मुंबई की टीम बाजी मारने में सफल रही है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 7 मुकाबलों में मुंबई का दबदबा रहा है। मुंबई ने इनमें से 6 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई है। आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले इन दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया था जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

CSK vs MI मैच में सबसे ज्यादा रन

IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians hea

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians head to head record 

अब बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की। टॉप 5 खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें तीन खिलाड़ी मुंबई के हैं तो, वहीं 2 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स से हैं। अच्छी बात यह है कि यह 5 खिलाड़ी अभी सक्रिय हैं और 19 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। वहीं इस सूची में उनके अलावा रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, कीरोन पोलार्ड और अंबाति रायुडू का नाम शामिल हैं।

Players Runs
Suresh Raina 732
Rohit Sharma 693
MS Dhoni 643
Kieron Pollard 607
Ambati Rayudu 582

 

CSK vs MI मैच में सबसे अधिक विकेट

IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians hea

Image Source : IPLT20.COM
IPL 2021 CSK vs MI 'El Clasico' match these players begged Chennai Super Kings vs Mumbai Indians head to head record 

बात चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 5 में लासिथ मलिंगा के साथ ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और मोहित शर्मा का नाम शामिल है। लासिथ मलिगा, हरभजन सिंह और मोहित शर्मा इन दोनों टीमों का हिस्सा नहीं है। 'एल क्लासिको' मुकाबले में लासिथ मलिगा ने कुल 37 विकेट चटकाए हैं।

Players Wickets
Lasith Malinga 37
Dwayne Bravo 32
Harbhajan Singh 26
Ravindra Jadeja 18
Mohit Sharma 15

 

बता दें, आईपीएल बायोबबल में कोरोनावायरस की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। सारी बाधाओं को पार करते हुए बीसीसीआई ने अब आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया है। दूसरे चरण में 27 दिन के अंदर 31 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें 7 डबल हैडर मुकाबले शामिल हैं। 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 8 अक्टुबर को आरसीबी और दिल्ली के बीच होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा, वहीं ​फाइनल मुकाबला 15 अक्टुबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement