इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के अपने पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी में निराशाजनक शुरुआत की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लीग के 31वें मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और सिर्फ 92 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
इसके साथ ही आईपीएल में आरसीबी ने अपने अनचाहे रिकॉर्ड में एक और पन्ने को जोड़ लिया। दरअसल आईपीएल में आरसीबी का यह छठा लोएस्ट स्कोर था। वहीं केकेआर के खिलाफ टीम का यह तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर था।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान में खेल सकती है वनडे सीरीज, हाल ही में रद्द किया था दौरा
आईपीएल में आरसीबी का सबसे लोएस्ट स्कोर 49 रनों का केकेआर के खिलाफ ही है। साल 2017 में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी 50 रन भी पूरा नहीं कर पाई थी।
इसके अलावा आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स (2014) और चेन्नई सुपरकिंग्स (2019) के खिलाफ महज 70 रन पर ऑलआउट हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021, KKR vs RCB : 200वें मैच को यादगार बनाने से चूके विराट कोहली, नहीं बना सके यह रिकॉर्ड
वहीं साल 2008 में केकेआर के खिलाफ ही बेंगलुरु में खेले गए मैच में आरसीबी की टीम सिर्फ 82 रन बनाकर आउट हो गई थी। जबकि 2009 में साउथ अफ्रीका में खेले गए आईपीएल में सीएसके के खिलाफ आरबीसी की टीम 87 रनों पर सिमटी थी।