मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद के चपेट में आने के बाद उनके लिए चीजें बदल गईं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के मुकाबले में खेल खत्म करने का फैसला किया।
मुंबई इंडियंस (MI) ने अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराया मुंबई ने 136 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
हार्दिक ने iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के साथी नाथन कूल्टर-नाइल को बताया, "ईमानदारी से कहूं तो मैं मोहम्मद शमी को भी श्रेय दूंगा क्योंकि जिस गेंद पर मैं हिट हुआ, मैंने पोलार्ड से कहा कि इसने मुझे जगा दिया और मेरे लिए चीजें बदल गई। इससे पहले, मुझे यह मुश्किल लग रहा था। मुझे एहसास हुआ कि हर खेल, हर अवसर एक नया अवसर है। आप एक नायक हो सकते हैं और अपनी टीम बना सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं भूल जाता हूं कि अतीत में क्या हुआ है और मैं अपना 100 प्रतिशत देना सुनिश्चित करता हूं।" हार्दिक पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए नाबाद 40 रनों की पारी खेली। सौरभ तिवारी और कीरोन पोलार्ड ने भी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए क्रमशः 45 और नाबाद 15 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। पोलार्ड ने गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए।
हार्दिक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह तैयार होने के बारे में अधिक है। एडम मिल्ने हमें शुरूआत देने के ज्यादा हकदार थे। वह अभ्यास खेलों में तेज गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए उन्हें शुरुआत मिली लेकिन हमें वह परिणाम नहीं मिला जो हम चाहते थे। आपको सुनिश्चित करना होता है कि जब आपको मौका दिए जाए तो आप तैयार रहे।" मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।