आईपीएल 2021 का 51वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच अहम है। राजस्थान अगर आज का मुकाबला हारती भी है तो भी वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, मगर आज अगर मुंबई को हार का सामना करना पड़ता है तो वह पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आइए जानते हैं कैसे-
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! T20 World Cup से बाहर हुए सैम करन
राजस्थान को आईपीएल 2021 में अभी दो मुकाबले खेलने है। अगर वह आज मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब होती है तो केकेआर और राजस्थान के 12-12 अंक हो जाएंगे। राजस्थान को अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ ही 7 तारीख को अगला मुकाबला खेलना है और इस मुकाबले से हमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम मिल जाएगी। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने माना, T20 WC के लिए भारत की टीम सबसे संतुलित
अब बात राजस्थान की करें कि कैसे वो इस मैच को हारने के बाद भी प्लेऑफ की दौड़ में बना रहेगा तो राजस्थान अगर मुंबई के खिलाफ मैच हारने के बाद कोलकाता को 7 तारीख को होने वाले मुकाबले में मात देता है तो उसके भी 12 अंक हो जाएंगे। वहीं मुंबई 8 अक्टूबर को अपना आखिरी मुकाबला हैदराबाद से हार जाती है तो उसके भी 12 ही अंक रहेंगे। राजस्थान का रनरेट पंजाब से थोड़ा खराब है ऐसे में पंजाब अगर अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारती है या फिर कम अंतर से जीतती है तो राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच सकता है।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के हैड टू हैड मुकाबलों की करें तो 24 बार आईपीएल में ये दोनों टीमें भिड़ी है। 12 बार एमआई तो 11 बार आरआर की टीम जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ऐसा रहा है जिसका नतीजा नहीं निकला है।
हार्दिक का गेंदबाजी नहीं कर पाना मुंबई और भारत के लिए बड़ा झटका : गावस्कर
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, क्रिस मॉरिस, मनन वोहरा , श्रेयस गोपाल, लियाम लिविंगस्टोन, तबरेज़ शम्सी, केसी करियप्पा, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, अनुकुल रॉय, ईशान किशन, क्रिस लिन, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, रोश कलारिया, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह