महिला किकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की फील्डिंग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'क्रिकेट धमाका' में अंजुम ने कहा की जिस तरह से पंजाब की फील्डिंग रही वह एक चिंता का विषय है और इस स्तर पर इतने सारे कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ सकता है।
अंजुम चोपड़ा ने कहा, ''पंजाब किंग्स की फील्डिंग बहुत ही खराब रही। संजू सैमसन के तीन कैच छोड़े गए जो कि बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है। पंजाब को आगे के मैचों के लिए अपनी फील्डिंग में सुधार करना। खराब फील्डिंग की वजह से टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजों का मनोबल टूटता है।''
इसके अलावा टीम में गेंदबाजी संतुलन को लेकर भी अंजुम ने अपनी बात रखी। उनका मानना है कि राजस्थान के खिलाफ पंजाब को मुरुगन अश्विन के अलावा एक अन्य स्पिनर को खिलाना चाहिए था।
उन्होंने कहा, ''राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने सिर्फ एक स्पिनर को टीम में रखा था। उन्हें वानखेड़े में चेंज ऑफ पेस के लिए एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाना चाहिए। टीम में दीपक हुडा भी हैं लेकिन कप्तान ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। ऐसे में गेंदबाजी में एक अतिरिक्त विकल्प को लेकर चलना होगा। क्योंकि उन्हें इसी मैदान पर और भी मैच खेलने हैं।''
वहीं टीम की बल्लेबाजी से अंजुम काफी प्रभावित रही। केएल राहुल ने मुकाबले में 91 रनों की पारी खेली जबकि दीपक हुडा ने विस्फोटक अंदाज में 64 रन बनाए। वहीं क्रिस गेल ने भी 40 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2021, RR vs PBKS : संजू सैमसन के शतक पर भारी पड़ी राहुल की पारी, पंजाब ने 4 रनों से जीता मैच
वहीं राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन 119 रनों की पारी खेली लेकिन आखिरी गेंद पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं राजस्थान की टीम ने सैमसन के शतक के बावजूद 20 ओवर में 217 रन ही बना सकी।