Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. EXCLUSIVE : संजय मांजरेकर ने लियाम लिविंगस्टोन को बताया राजस्थान के लिए 'हीरा' खिलाड़ी कहा, टीम में मिलना चाहिए मौका

EXCLUSIVE : संजय मांजरेकर ने लियाम लिविंगस्टोन को बताया राजस्थान के लिए 'हीरा' खिलाड़ी कहा, टीम में मिलना चाहिए मौका

आईपीएल में लिविंगस्टोन को राजस्थान की टीम ने 75 लाख की बेस प्राइज में शामिल किया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 16, 2021 0:05 IST
EXCLUSIVE, Sanjay Manjrekar,  Liam Livingstone, Rajasthan Royals
Image Source : GETTY Liam Livingstone

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के लिए करागर साबित हो सकते हैं। आईपीएल में लिविंगस्टोन को राजस्थान की टीम ने 75 लाख की बेस प्राइज में शामिल किया है।

इंडिया टीवी की खास पेशकश 'क्रिकेट धमाका' में मांजरेकर ने कहा, ''लियाम लिविंगस्टोन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक हीरा खिलाड़ी हैं। जरुरत है कि फ्रेंचाइजी इसमें निखार लाए।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ मिली हार से निराश दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, बताया कहां हुई टीम से चूक

उन्होंने कहा, ''मैंने इस खिलाड़ी को भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान देखा था। इस खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है। ऐसे में राजस्थान में इन्हें मौका दिया जाता है तो वह टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।''

आपको बता दें कि लिविंगस्टोन को इंग्लैंड के लिए अबतक सिर्फ दो वनडे और दो टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला है। वनडे में उन्होंने कुल 63 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन का है। वहीं टी-20 में उन्होंने 16 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- RR vs DC : मिलर के बाद मॉरिस के बल्ले ने उगली आग, राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया

लिविंगस्टोन की प्रतिभा पर मांजरेकर ने कहा, ''राजस्थान की टीम इस खिलाड़ी पर निवेश कर सकता है। फ्रेंचाइजी के पास मौका है कि वह इस बल्लेबाज को तराशे। यह टीम के लिए लंबी पारी खेल सकता है।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement