कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में जिस तरह का क्रिकेट खेला, उसने सभी को आश्चर्यचकित किया है। उन्होंने साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मिली जीत का श्रेय सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया। नरेन ने आरसीबी के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर को जीत दिलाने और क्वालीफायर-2 में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
क्वॉलीफायर-2 में केकेआर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा और इस मैच की विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी।
मोर्गन ने कहा, "मैंने सोचा था कि यूएई में हमारे पास मौका रहेगा लेकिन जिस तरह का क्रिकेट हमने खेला, उससे सभी आश्चर्यचकित रह गए। सभी लोग प्रदर्शन करने के लिए आगे आए। नरेन कूल कस्टमर हैं।"
RCB vs KKR: नरेन ने मैच रुख हमारे पक्ष में कर दिया था- इयोन मोर्गन
उन्होंने कहा, "नरेन ने चीजों को आसान बनाया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। पूरी पारी के दौरान हमने विकेट लिए। गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत की और लक्ष्य का पीछा करना हमारे नियंत्रण में रहा।"