पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 8वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और धोनी का यह निर्णय टीम के हित में रहा। सीएसके ने पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में मात्र 106 रन पर ही रोक दिया। सीएसके की इस सफलता में दीपक चाहर ने अहम रोल अदा किया। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 13 रन खर्च कर चार पंजाब के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वहीं इस मुकाबले में मुर्गन अश्विन के रूप में अपना पहला विकेट लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने साउथ इंडियन के वायरल गाने Vaathi Coming का सिग्नेचर स्टेप कर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए। इस दौरान रायुडू उनके सामने अंबाति रायुडू मौजूद थे जो उनका यह डांस देखकर हंस रहे थे।
देखें वीडियो
ब्रावो के डांस के अलावा इस मुकाबले के दो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह दोनों ही विकेट रविंद्र जडेजा के हैं। जडेजा ने इस मैच में अपनी लाजवाब फीलिंडग से पहले केएल राहुल को रन आउ किया और इसके बाद उन्होंने क्रिस गेल का हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ा।
सबसे पहले जडेजा ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर केएल राहुल को रन आउट किया। इस गेंद को क्रिस गेल नर्म हाथों से खेलने के बाद एक रन चुराना चाहते थे, लेकिन 30 गज के घेरे में फील्डिंग कर रहे रविंद्र जडेजा के सामने उन्होंने यह फैसला लेकर गलत किया। जडेजा ने सीधा निशाना स्टंप पर लगाया और राहुल को पवेलियन भेजा।
इस रन आउट से जडेजा ने धोनी का रिकॉर्ड भी धवस्त किया है। यह आईपीएल में जडेजा का 22वां रन आउट था और वह इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने आईपीएल में 21 बल्लेबाजों को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
जडेजा यहीं नहीं रुकने वाले थे 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने क्रिस गेल का प्वॉइंट की दिशा में शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा। इस कैच को देखने के बाद तो हर कोई दंग रह गया था।
जडेजा ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा का उंगूठा फैक्चर हो गया था।