Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : धोनी की वजह से आईपीएल में बढ़ा है विकेटकीपर कप्तानों का चलन- जोस बटलर

IPL 2021 : धोनी की वजह से आईपीएल में बढ़ा है विकेटकीपर कप्तानों का चलन- जोस बटलर

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं जबकि पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया। रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी तो श्रेयस अय्यर की चोट के कारण दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं।

Edited by: Bhasha
Updated : April 11, 2021 12:07 IST
IPL 2021, wicketkeeper, IPL, IPL 2021, Jos Buttler, sanju samson, ms dhoni
Image Source : TWITTER/ICC Jos Buttler

आईपीएल के मौजूदा सत्र में आठ में से चार टीमों की कमान विकेटकीपरों के हाथ में है और इंग्लैंड के विकेटकीपर तथा राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। 

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं जबकि पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया। रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी तो श्रेयस अय्यर की चोट के कारण दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। 

बटलर ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘विकेटकीपर कप्तानों के इस चलन का श्रेय धोनी और छठी इंद्री से लिये गए उनके फैसलों को जाता है। वह शानदार कप्तान रहा है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उसकी सफलता को दोहराना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि विकेट के पीछे से कप्तानी करने का अतिरिक्त फायदा मिलता है और उन्हें सैमसन के नेतृत्व में रॉयल्स से इस सत्र में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Expert's Corner : पृथ्वी शॉ बन सकते हैं भविष्य में टीम इंडिया का सितारा- मनिंदर सिंह

उन्होंने कहा ,‘‘ विकेटकीपर विकेट के पीछे से पैनी नजर रख सकता है और इससे फैसले लेने में आसानी होती है। हमारे पास इस सत्र में काफी विविधता भरी टीम है जिसमें बेन स्टोक्स और क्रिस मौरिस जैसे ऑलराउंडर और नया कप्तान है। संजू लंबे समय से रॉयल्स का हिस्सा रहा है और काफी शांतचित्त इंसान है। मुझे यकीन है कि उसकी कप्तानी में हम अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ 

इंग्लैंड के लिये 50 टेस्ट, 148 वनडे और 79 टी20 मैच खेल चुके बटलर ने कहा,‘‘स्टोक्स इस सत्र में हमारी टीम के लिये एक्स फैक्टर साबित होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट निदेशक के तौर पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा के रॉयल्स से जुड़ने का काफी फायदा मिलेगा। 

बटलर ने कहा ,‘‘ वह महान खिलाड़ियों में से है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का अपार अनुभव है। उन्हें पता है कि किससे क्या अपेक्षा करनी है और उनके होने से टीम को बहुत फायदा मिलेगा।’’ नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की गैर मौजूदगी में भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ मैचों में कप्तानी करने वाले बटलर ने इसे सबक की तरह बताया। 

उन्होंने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है । भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया । भारत के खिलाफ खेलने और कप्तानी में मुझे खूब मजा आया और मैने अपने बारे में इससे काफी कुछ सीखा।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद धोनी को लगा एक और बड़ा झटका, देना होगा 12 लाख का फाइन

आईपीएल के महानतम खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर उन्होंने धोनी, सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड के नाम लिये । वहीं आईपीएल के इस सत्र में अंतिम चार के दावेदारों में उन्होंने रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को रखा। 

उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी और रैना शुरू ही से खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में पोलार्ड टी20 क्रिकेट का पुरोधा है। वह पहले सत्र से भले ही नहीं खेला हो लेकिन मुंबई इंडियंस के लिये काफी कामयाब रहा है। वह विदेशी खिलाड़ियों में ‘मिस्टर आईपीएल’ है।’’ 

महामारी के बीच भारत में आईपीएल खेलने की चुनौतियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ अब आपको उस ऊर्जा के बिना खेलने की आदत डालनी होगी जो दर्शक मैदान में लेकर आते हैं। दबाव और रोमांच तो है लेकिन दर्शकों के शोर के रूप में नहीं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement