रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमें में आए नए कोरोना संक्रमण के बीच टीम के लिए अच्छी खबर आई है। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल कोविड-19 जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए हैं। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देवदत्त की एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
इस वीडियो में देवदत्त ने अपने भी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है और जल्द ही टीम के साथ जुड़ने की भी बात कही है। देवदत्त 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें टीम से अलग क्वारंटीन में रखा गया था।
हालांकि इस बीच टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी डेनियल सैम्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। आरसीबी को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ना। ऐसे में सैम्स के संक्रमित होने से टीम की चिंताए बढ़ गई है।
आपको बता दें कि सैम्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं।
सैम्स के कोरोना संक्रमण पर आरसीबी ने कहा, ''उनके (सैम्स के) सात अप्रैल को हुए दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैम्स में अभी कोई लक्षण नहीं दिख रहा है और वह तय मेडिकल सुविधा में क्वारंटीन से गुजर रहा है।''
बयान के अनुसार, ''आरसीबी की मेडिकल टीम लगातार डेनियल सैम्स के संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी तथा बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।''
वहीं मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर सलाहकार और प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन