Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs MI Match 13: रोहित शर्मा से फाइनल मे मिली हार का बदला चुकता करने उतरेंगे ऋषभ पंत, सामने रहेगी ये चुनौती

DC vs MI Match 13: रोहित शर्मा से फाइनल मे मिली हार का बदला चुकता करने उतरेंगे ऋषभ पंत, सामने रहेगी ये चुनौती

आईपीएल 2021 का 13वां मुकाबला आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 20, 2021 11:31 IST
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 मैच 13 प्रीव्यू रोहित शर्मा ऋषभ पंत डीसी बनाम एमआई
Image Source : IPLT20.COM दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 मैच 13 प्रीव्यू रोहित शर्मा ऋषभ पंत डीसी बनाम एमआई 

आईपीएल 2021 का 13वां मुकाबला आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम की नजरें मुंबई इंडियंस को मात देकर आईपीएल 2020 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगी। यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई ने दिल्ली को ही हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया था।

बात इस सीजन की करें तो यह दोनों ही टीमें फॉर्म में दिखाई दे रही है। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने इस सीजन तीन-तीन मैच खेले हैं और दोनों टीमों को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैच में इन्हें विजय प्राप्त हुई है। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे स्थान पर है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है।

दोनों टीमों का बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और इनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इस मुकाबले में दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की थी। वहीं मुंबई के लिए राहुल चाहर भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं अंतिम दो मैचों में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन कर टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटाकाई थी।

चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।

दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर खुद को ढालना होगा, जहां वह इस सीजन का पहला मुकाबले खेलेगी। दिल्ली की टीम इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मुकाबले खेलकर यहां पहुंची है। ऐसे में इस मैदान पर अपने तीन मैच खेल चुकी मुंबई की टीम को उन्हें हराना बड़ी चुनौती होगी। मुंबई की टीम अभी तक परिस्थितियों से वाकिफ हो चुकी हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, उमेश यादव, टॉम कुर्रन, आवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरिवाला, एम. सिद्धार्थ, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर) और आदित्य तारे (विकेटकीपर)।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिलने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लीन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जैनसेन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टरनाइल, पियूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement