आईपीएल 2021 में अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान सभी 8 टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत प्राप्त हुई है, वहीं मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
बिना फैंस के खेला जाएगा इंडियन ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट, सिंधु-कैरोलिना पर होंगी निगाहें
सभी टीमों के पहले मैच के बाद अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स +0.779 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स हैं।
मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वह मैच आखिरी गेंद तक गया था और आरसीबी ने उन्हें मात्र दो विकेट के अंतर से हराया था जिस वजह से मुंबई के नेट रन रेट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वह पांचवे नंबर पर -0.050 रन रेट के साथ मौजूद हैं।
आईसीसी ने भुवनेश्वर कुमार को दिया इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करने का ये इनाम
वहीं 6ठें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिन्हें आईपीएल के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 रन से हराया और 7वें नंबर पर डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है।
आईपीएल के आज के मुकाबले की बात करें तो आज मुंबई इंडियंस की टीम इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। केकेआर की नजरें प्वॉइंट्स टेबल में टॉप करने की होगी, वहीं मुंबई इंडियंस सीजन 14 का अपना पहला मैच जीतना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (सी), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, क्विंटन डी कॉक, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जेम्स नीशम, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, युधवीर सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, बेन कटिंग , करुण नायर, पवन नेगी, कुलदीप यादव, गुरकीरत सिंह मान, शेल्डन जैक्सन, संदीप वारियर, टिम सेफर्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वैभव अरोरा