इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नॉर्खिया हाल ही में सीजन-14 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे और वह बीसीसीआई के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में थे।
समाचार एजेंसी एनईआई से टीम के एक अधिकारी ने बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि साउथ अफ्रीका से आने के बाद वह क्वारंटीन में थे। इसके बाद उनके कुछ रिपोर्ट्स निगेटिव आए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
बीसीसीआई के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तह अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे निगेटिव आने तक कम से कम 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है।
नॉर्खिया पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर उतरे। इसके बाद वह आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत आ गए थे।