Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : दीपक चाहर ने बताए CSK के दो सबसे फैशनेबल खिलाड़ियों के नाम

IPL 2021 : दीपक चाहर ने बताए CSK के दो सबसे फैशनेबल खिलाड़ियों के नाम

चाहर ने ब्रावो और करन को टीम का सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इन्हें फैंसी कपड़े पहनना बहुत पसंद है।

Reported by: IANS
Updated on: April 15, 2021 17:03 IST
Deepak Chahar named two most fashionable players of CSK - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Deepak Chahar named two most fashionable players of CSK 

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि ड्वेन ब्रावो और करन शर्मा टीम के सबसे फैशनेबल खिलाड़ी हैं। 28 वर्षीय चाहर ने कहा, "महंगे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता यह जरूरी है कि आपके ऊपर क्या अच्छा लग रहा है। यह सस्ता हो सकता है लेकिन आपके ऊपर अच्छा दिखना चाहिए।"

IPL 2021 : समंदर की लहरों पर सर्फिंग करते नजर आए ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा, "मैं महंगे कपड़े नहीं पहनता। मैं सिर्फ वही पहनता हूं जो मेरे ऊपर अच्छा लगता है।"

चाहर ने ब्रावो और करन को टीम का सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इन्हें फैंसी कपड़े पहनना बहुत पसंद है।

SRH vs RCB : विराट कोहली ने टाइम आउट में ये बड़ा फैसला लेकर पलटा मैच, कोच कैटिच ने किया खुलासा

यह पूछे जाने पर कि उनका उपनाम 'चेरी' कैसे पड़ा, इस पर चाहर ने कहा, "इसके पीछे लंबी कहानी है। जब मैंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था तो मेरी उम्र साढ़े 17 साल थी। टीम में सभी मेरे से सीनियर थे। जब कोई गेंदबाज का चियर करता है तो उसका नाम लेता है। मेरे मामले में यह काफी लंबा पड़ा रहा था।"

बैंगलोर में मेरी भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह है : मैक्सवेल

उन्होंने कहा, "हमारी टीम में रोहित जलानी नाम का विकेटकीपर हुआ करते थे उन्होंने मुझे चेरी बुलाया क्योंकि यह नाम लेने में आसान था। इसके बाद सभी इसी नाम से बुलाने लगे।"

चाहर ने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया वो मेरी बचपन की सबसे अच्छी याद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement