दिल्ली कैपटिल्स और राजस्थान के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में 36वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हो रहा है। इन दोनों ही टीमों की अगुआई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन के हाथों में है।
दोनों ही टीमें दूसरे चरण में अपने-अपने एक-एक मैच जीत चुकी है। ऐसे में दिल्ली और राजस्थान की कोशिश होगी वह अपने जीत की लय को बरकरार रखे।
यह भी पढ़ें- DC vs RR, Live Score IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती
ऐसे में जब यह दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेगी तो एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है DC vs RR के बीच मुकाबले का Dream11 -
बल्लेबाज (श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल)
दिल्ली और राजस्थान की टीमों में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है की क्यों उन्हें दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में खेलने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- DC vs RR TOSS IPL 2021: टॉस के मामले में दिल्ली से पीछे रहा है राजस्थान, कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का हाल
ऐसे में आज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल पर सबकी निगाहें होगी, जो ड्रीम इलेवन में अधिक से अधिक पॉइंट्स बटोर सकते हैं।
विकेटकीपर ( ऋषभ पंत और संजू सैमसन)
दोनों टीमों के कप्तान विकेटकीपर हैं और दोनों ही अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान के संजू सैमसन के अलावा ड्रीम-11 में अन्य किसी खिलाड़ी के लिए विकेटकीपर के तौर पर जगह नहीं बनती है।
ऑलराउंडर (अक्सर पटेल और महिपाल लोमरोर)
ऑलराउंडर में दिल्ली कैपिटल्स के अक्सर पटेल और राजस्थान के महिपाल लोमरोर पर सबकी नजर होगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए पिछले मुकाबलों में मैच विनिंग प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें- DC vs RR लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
गेंदबाजी (कार्तिक त्यागी, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया और कगिसो रबाडा)
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में गेंदबाजों से सबको बहुत अधिक उम्मीदें होंगी। राजस्थान के लिए पिछले मैच में कार्तिक त्यागी ने जहां आखिरी ओवर में पंजाब को रन बनाने के लिए तरसा दिया था तो दिल्ली के लिए वापसी करते हुए एनरिक नॉर्टजे ने दमदार गेंदबाजी की थी।
इसके अलावा युवा चेतन सकारिया और कगिसो रबाडा पर भी दांव खेला जा सकता है।
DC vs RR, Dream11 :
ऋषभ पंत (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोमरोर, अक्षर पटेल, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, कगिसो रबाडा (उपकप्तान), एनरिक नॉर्टजे।