Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs KKR, IPL 2021, Qualifier 2: जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

DC vs KKR, IPL 2021, Qualifier 2: जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

IPL 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज शारजाह की पिच पर खेला जाना है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स पिछली हार को भुलाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 13, 2021 11:32 IST
DC vs KKR, IPL 2021, Qualifier 2
Image Source : IPLT20.COM DC vs KKR, IPL 2021, Qualifier 2: जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

IPL 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज शारजाह की पिच पर खेला जाना है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स पिछली हार को भुलाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम 15 अक्टूबर खेले जाने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। दिल्ली जहां पिछली गलतियों से सबक लेते हुए पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी। वहीं, कोलकाता अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के इरादे से रिषभ पंत की पल्टन का मुकाबला करना चाहेगी।

9 साल, 140 मुकाबले और 0 ट्रॉफी... कुछ ऐसा रहा RCB के 'कप्तान' विराट कोहली का सफर

स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं और अगर वह चयन के लिए उपलब्ध होते हैं, तो उन्हें इस मुकाबले में टॉम कुरेन की जगह मौका दिया जा सकता है। 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कागिसो रबादा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

शाकिब अल हसन सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन केकेआर आंद्रे रसेल की फिटनेस पर भी गहरी नजर बनाए हुए है। बड़े मुकाबले को देखते हुए हसन की जगह रसेल को तवज्जो दी जा सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट। 

DC vs KKR Qualifier 2 Live Streaming IPL 2021: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं DC vs KKR का लाइव मुकाबला?

हेड टू हेड

कुल मैच: 29

KKR जीता: 15

DC जीता: 13

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement