Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार

DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 04, 2021 23:32 IST
DC vs CSK, IPL 2021, MS Dhoni, CSK, cricket, Sports - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM DC vs CSK, IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 50वें मैच में चेन्नईस सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों तीन विकेट से हार के सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा की टीम इस हार से प्रभावित नहीं होगी।

मैच के बाद धोनी ने कहा, ''हमने दो विकेट गंवाने के बाद अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में हम धीमे हो गए। यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर खुलकर बल्लेबाजी कर सकें, रूककर गेंद आ रही थी, गेंदबाजों के लिए मूवमेंट था, लेकिन अगर बल्लेबाज समझदारी से खेलें तो यहां रन बन सकते थे।''

यह भी पढ़ें- रोहित की नजर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2-1 से जीत लिया है टेस्ट सीरीज

उन्होंने कहा, दिल्ली के बड़े बल्लेबाज क्रीज पर थे, ''इसीलिए वह शुरुआती रन तो बनने की उम्मीद थी, लेकिन हमने अंत तक मैच पर पकड़ बनाए रखी यह अच्छी बात रही। हम अब अगले मैच पर ध्यान देंगे।''

वहीं सीएसके के मिली इस जीत पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ''हमारे लिए मुश्किल मैच रहा, लेकिन जीतकर अच्‍छा लगा। पावरप्‍ले के बाद हमने अच्‍छी गेंदबाजी की, जहां तक बल्‍लेबाजी की बात है हमने शुरुआती विकेट गंवाए लेकिन हम हमेशा इस चेज के पीछे रहे।''

यह भी पढ़ें- जडेजा ने राहुल की कप्तानी पर की टिप्पणी, बोले- लगता ही नहीं कि वो एक लीडर हैं

टीम की बल्लेबाजी को लेकर पंत ने कहा, ''शिखर ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, वह उम्‍मीद पर खरे उतरे। अश्विन को ऊपर भेजने का मतलब यही था कि बायें और दायें हाथ का संतुलन बना रहे।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement