इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 53वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें यूएई के दूबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे खिलाफ मैदान पर उतरेगी। सीएसके और पंजाब दोनों का लीग स्टेज में यह आखिरी मैच है।
सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि पंजाब अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।
सीएसके की टीम टूर्नामेंट में अबतक कुल 13 में 9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर जबकि पंजाब की टीम छठे स्थान पर है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं आईपीएल में कैसी रही है सीएसके और पंजाब के बीच की भिड़ंत-
CSK vs PBKS Head to head
चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास कुल 24 बार एक दूसरे से टकराई है। इस दौरान सीएसके का पलड़ा ही भारी रहा है। पंजाब की टीम सीएसके के खिलाफ हमेशा ही संघर्ष करती नजर आई है।
आंकड़ों पर नजर डाले तो सीएसके ने 24 मैचों में कुल 15 बार पंजाब किंग्स को पटखनी दी है। वहीं पंजाब के प्रदर्शन को देखें को उसने सिर्फ 8 मौकों पर ही सीएसके को हराया है।
ऐसे में सीजन 14 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में पंजाब की कोशिश होगी वह अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करें।