इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अब अपने क्लाइमैक्स में पहुंच चुका है। इस सीजन का खिताबी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में शुक्रवार को खेला जाएगा। सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे और वे इस बार अपने चौथे आईपीएल खिताब को जीतना चाहेंगे। वहीं, केकेआर के इयोन मोर्गन भी फ्रेंचाइजी की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।
केकेआर और सीएसके फाइनल से पहले अच्छे फॉर्म में हैं इसलिए आज का मुकाबला रोमांचक होगा। दोनों टीमों में ढेर सारे मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों टीमें अपने सलामी बल्लेबाजों से काफी उम्मीद लगाए होंगी। सीएसके के फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ धमाकेदार फॉर्म में हैं और केकेआर के शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर का भी जवाब नहीं है।
दोनों टीमों की गेंदबाजी भी कमाल की है और दोनों टीमों में कई स्टार गेंदबाज शामिल हैं। ऐसे में किसी एक विजेता के रूप में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि उनका अनुमान ये कहता है कि आज एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनेगी। उन्होंने यहां तक कि मैन ऑफ द मैच भी चुन लिया। उनका कहना है कि आज मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा होंगे।
वॉन ने ट्वीट किया, "जैसा कि इस साल मेरी सभी भविष्यवाणियां हाजिर रही हैं... मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स आज फाइनल जीतेगी... मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा होंगे।"
IPL 2021 फाइनल में CSK की कप्तानी करते ही धोनी के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि दोनों टीमों ने आज तक 24 बार एक दूसरे का सामना किया है जिसमें सीएसके ने 16 बार जीत हासिल की है। केकेआर ने आठ मैच जीते हैं। केकेआर के खिलाफ सीसके ने पिछले चार मैच जीते हैं।