Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs KKR Head to Head IPL 2021: कौन किस पर रहा है भारी, जानें क्या हो सकती है आज की प्लेइंग-XI

CSK vs KKR Head to Head IPL 2021: कौन किस पर रहा है भारी, जानें क्या हो सकती है आज की प्लेइंग-XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में आज 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 26, 2021 9:42 IST
CSK vs KKR- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM CSK vs KKR Head to Head IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में आज 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यूएई में खेले जा रहे सीजन-14 के दूसरे चरण में दोनों ही टीमें अपने 2-2 मैच जीत चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे चरण के अपने पहले मैच में मुंबई को जबकि दूसरे मैच में RCB को मात दी थी। वहीं, कोलकाता ने पहले मैच में RCB को जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई को पटखनी दी थी। IPL में चेन्नई और कोलकाता की भिड़ंत को देखें तो मुकाबला रोमांच होने की उम्मीद है। ऐसे में आइए जानतें हैं लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए भिड़ंत में कौन किससे आगे है।

CSK vs KKR Head to Head 

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अबतक कुल 26 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। इनमें चेन्नई 16 बार जबकि कोलकाता 9 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है। पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई 4 बार कोलकाता को पटखनी देने में सफल रही है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स : फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement