Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs CSK Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

DC vs CSK Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

CSK vs DC IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 04, 2021 9:07 IST
DC vs CSK Head to Head IPL 2021
Image Source : IPLT20.COM DC vs CSK Head to Head IPL 2021

CSK vs DC IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 50वें मुकाबले में प्लेऑफ का टिक्क पक्का कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जहां दिल्ली की निगाहें चेन्नई को टॉप से नीचे धकेलने पर होगी। वहीं, चेन्नई टॉप पर अपना कब्जा मजबूत करना चाहेगी। इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाये रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है।

स्क्वाड 

चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से चूकने के बाद पृथ्वी शॉ दिल्ली की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की उपलब्धता को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्किया, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ड्वेन ब्रावो मौजूद नहीं थे और उन्हें सिर्फ आराम दिया गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

हेड टू हेड 

कुल मैच- 34

CSK जीता- 21
DC जीता-13

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement