चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी मंगलवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए । इससे एक दिन पहले गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाये गए थे । इंडियन प्रीमियर लीग के सूत्रों ने बायो बबल में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण 14वां सत्र अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने के कुछ घंटे बाद ही यह जानकारी दी ।
हसी की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई । आईपीएल सूत्र ने बताया ,‘‘ हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव आया है । दोबारा जांच के लिये भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला ।’’
आपको बता दें कि लीग स्थगित करने की घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गयी।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी पॉजिटिव पाये गए थे । चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाये गए ।
वहीं जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के कारण पिछले लगभग एक महीने से सुचारू रूप से चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया जिसका टीमों ने स्वागत किया हालांकि कड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ी सुरक्षित स्वदेश लौटने के लिये बीसीसीआई की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं ।