Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : जयदेव उनादकट ने बताया टूर्नामेंट में अपनी अच्छी शुरुआत का मंत्र

IPL 2021 : जयदेव उनादकट ने बताया टूर्नामेंट में अपनी अच्छी शुरुआत का मंत्र

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि मानसिक स्पष्टता से उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में अच्छी शुरूआत में मदद मिली।

Reported by: Bhasha
Published : April 28, 2021 16:46 IST
IPL 2021 : जयदेव उनादकट ने...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : जयदेव उनादकट ने बताया टूर्नामेंट में अपनी अच्छी शुरुआत का मंत्र

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि मानसिक स्पष्टता से उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में अच्छी शुरूआत में मदद मिली और वह आगे भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे । गुजरात के इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक तीन मैचों में चार विकेट लिये हैं।

उन्होंने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मेरी शुरूआत अच्छी रही है । मानसिक स्पष्टता और इस सत्र के लिये रणनीति साफ होने से मुझे मदद मिल रही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी टूर्नामेंट की शुरूआत ही है और मैं इस लय को कायम रखना चाहूंगा ।’’ रॉयल्स का सामना गुरूवार को मुंबई इंडियंस से होगा । उनादकट ने कहा कि गत चैम्पियन टीम हमेशा कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होती है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मैच होगा । हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि दोनों टीमें बराबरी की है । यह मुकाबला रोचक होगा।’’

IPL 2021 | 'अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान' हर्षल पटेल की गेंदबाजी के बारे में बोले वीरेंद्र सहवाग

रॉयल्स ने अभी तक पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं और उनादकट का मानना है कि कुछ और मैच जीतने से उनकी लय बनेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत अच्छी हुई है । पहला मैच करीबी था लेकिन दूसरे में हमने शानदार जीत दर्ज की । बीच में कुछ मैच गंवाये लेकिन अब हम जीत की राह पर लौट आये हैं और इसे बरकरार रखना चाहेंगे ।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement