Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : क्रिस लिन ने बताया पहले मैच में क्यों हारी मुंबई इंडियंस, टीम के इस खिलाड़ी पर कही बड़ी बात

IPL 2021 : क्रिस लिन ने बताया पहले मैच में क्यों हारी मुंबई इंडियंस, टीम के इस खिलाड़ी पर कही बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी।

Edited by: Bhasha
Published : April 10, 2021 11:31 IST
Chris Lynn, Mumbai Indians, RCB, IPL, IPL 2021, cricket
Image Source : IPLT20.COM Chris Lynn

मुंबई इंडियन्स के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि छठे गेंदबाज का विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया। 

मुंबई ने पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं करवायी। मुंबई की पारी में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें छठे गेंदबाज की कमी खली। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आरसीबी में जुड़ने के साथ ही तय हो गई थी हर्षल पटेल की भूमिका, मुकाबले के बाद किया यह खुलासा

जब उनसे पूछा गया कि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो लिन ने संकेत दिया कि इस आलराउंडर के कंधे में दिक्कत है और इसके अलावा यह कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है। 

लिन ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता। शायद उनके कंधे में दर्द है। निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया। ’’

यह भी पढ़ें- IPL 2021, CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के सामने है मजबूत चेन्नई की चुनौती, पंत-धोनी पर रहेगी नजर

लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करवाने के बाद वह थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है। हां मैं थोड़ा नर्वस था। ’’ 

विकेटकीपिंग सलाहकार किरन मोरे के कोविड-19 परीक्षण में पॉजीटिव पाये जाने के बाद मुंबई की टीम दो दिन तक अभ्यास नहीं कर पायी थी। लिन ने कहा, ‘‘यदि आप एक तेज गेंदबाज को दो दिन तक कमरे में बंद रखो तो यह बड़ी अजीब स्थिति होती है लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement