चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आज के मैच की ड्रीम 11 टीम Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Dream 11 Team Prediction and Fantasy Tips Captain Vice Captain VIVO IPL 2021 Match 23
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2021 का 23वां मुकाबला खेला जाना है। CSK vs SRH मैच की Dream 11 टीम हमने तैयार कर ली है। इस टीम में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। CSK vs SRH Dream 11 टीम का कप्तान आज हमने जॉनी बेयरस्टो को चुना है वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपी है। आइए एक नजर डालते हैं CSK vs SRH Dream 11 टीम पर जो आपको दिला सकती है अधिक से अधिक Fantasy Points -बल्लेबाजी क्रम (डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़)
CSK vs SRH Dream 11 टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमने डेविड वॉर्नर के साथ केन कंसिसटेंट विलियमसन, फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी है। विलियमसन ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं सीएसके के लिए पिछले कुछ मैचों से डु प्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी धमाल मचा रही है। आज वॉर्नर के साथ मिलकर यह सभी खिलाड़ी आप को ड्रीम 11 में काफी अधिक फैंटसी प्वॉइंट्स जिता सकते हैं।
विकेट कीपर (जॉनी बेयरस्टो (कप्तान))
CSK vs SRH Dream 11 टीम का विकेट कीपर हमने जॉनी बेयरस्टो को चुना है और हमने उन्हें इस ड्रीम 11 टीम का कप्तान भी बनाया है। बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सालामी बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में तेजी से रन बटौरते हैं। यहीं कारण है कि हमने महेंद्र सिंह धोनी को इस ड्रीम 11 टीम में जगह नहीं दी है। धोनी बल्लेबाजी करने काफी नीचे आते हैं और जल्दबाजी में रन बनाने के प्रयास में वह अपना विकेट भी खो देते हैं।
ऑलराउंडर (रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), सैम कुर्रन और अभीषेक शर्मा)
CSK vs SRH Dream 11 टीम में ऑलरांडर की भूमिका रविंद्र जडेजा और सैम कुर्रन के साथ अभीषेक शर्मा निभाएंगे। जडेजा ने आरसीबी के खिलाउ हुए अपने पिछले मुकाबले में अकेले ही दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दिल्ली के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में भी जडेजा से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं सैम कुर्रन और अभीषेक शर्मा गेंदबाजी करने के साथ-साथ अपनी-अपनी टीमों को बल्लेबाजी में भी गहराई देते हैं।
गेंदबाजी आक्रमण (सिद्धार्थ कौल, राशिद खान और इमरान ताहिर)
CSK vs SRH Dream 11 टीम के गेंदबाजी यूनिट में हमने राशिद खान के साथ सिद्धार्थ कौल और इमरान ताहिर को जगह दी है। इस टीम में हमने अधिकतर स्पिन गेंदबाज इसलिए चुने हैं क्योंकि मैच दिल्ली में खेला जाना है और यहां कि पिच स्पिनरों के लिए हमेशा से कारगार रही है। आज देखना होगा कि ये सभी स्पिनर्स मिलकर कितने Fantasy Points बटौरते हैं।
CSK vs SRH Dream 11 टीम : डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), सैम कुर्रन, अभीषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान और इमरान ताहिर