Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : धोनी की CSK ने बाहर चल रहे जोश हेज़लवुड की जगह इस धाकड़ गेंदबाज को किया शामिल

IPL 2021 : धोनी की CSK ने बाहर चल रहे जोश हेज़लवुड की जगह इस धाकड़ गेंदबाज को किया शामिल

आईपीएल के आगमी 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने जोश हेजलवुड की जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को टीम में शामिल किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 09, 2021 12:01 IST
Jason Behrendorff
Image Source : GETTY Jason Behrendorff

आईपीएल के आगमी 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। उसके धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स ने जेसन बेहरेनडोर्फ को टीम में शामिल किया है। इस बात की जानकारी आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ अपने करियर में दूसरी बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे। इससे पहले साल 2019 में वो मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं हेजलवुड की बात करें तो उन्होंने अपना नाम आगामी आईपीएल 2021 सीजन से बायो बबल में रहकर होने वाली थकान के कारण वापस ले लिया था। जिसके बाद से चेन्नई की टीम उनकी जगह खिलाड़ी को खोज रही थी। जिस पर बेहरेनडोर्फ को अब टीम मने शामिल कर लिया गया है। 

ये भी पढ़े - MI vs RCB Dream11 Prediction : पोलार्ड की कप्तानी में ऐसे चुने ड्रीम11 टीम, जिससे आप जीत सकते हैं करोड़ों

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में तीन बार खिताब हासिल कर चुकी है। जिसके बाद चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से 10 अप्रैल को पहले मैच में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement