Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को मिली जीत से खुश हैं श्रीकर भरत, गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को मिली जीत से खुश हैं श्रीकर भरत, गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

मैच जीताऊ पारी के बाद श्रीकर भरत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर बनाने से रोका।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: September 30, 2021 11:13 IST
Srikar Bharat, Yuzvendra Chahal, cricket news, latest updates, RCB vs RR, IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Srikar Bharat

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही आरसीबी 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

आरसीबी की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान के द्वारा दिए गए 150 रनों का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली जबकि भरत ने 44 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 RR vs RCB: बैंगलोर ने हासिल की रॉयल जीत, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इस मैच जीताऊ पारी के बाद श्रीकर भरत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर बनाने से रोका।

उन्होंने कहा, ''तीसरा नंबर बल्लेबाजी के लिये बेहद अच्छी जगह है। यह कई सवाल पूछता है अगर आप उनके लिये तैयार नहीं हैं। आरसीबी में हमारा फोकस स्ट्राइक बदलते रहने पर और पहली गेंद से ही रन बनाने पर रहता है।'' 

भरत ने कहा, ''तीसरे नंबर के बल्लेबाज का काम आठ या नौ रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाना है। इससे अच्छा आधार बन जाता है और 12वें ओवर के बाद मैक्सवेल या एबी जैसे बल्लेबाजों को आसानी होती है । विकेट सुरक्षित रहने पर वे आखिर में आकर तेजी से खेल सकते हैं।''

इसके अलावा उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, ''जब आप विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे शानदार क्रिकेटरों बीच होते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बल्लेबाजी के दौरान मैक्सवेल और मेरे बीच यही बात होती रही की हम किस क्षेत्र में बाउंड्री लगाकर अधिक से अधिक रन बटोर सकते हैं।''

यह भी पढ़े-ं RR vs RCB: हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, विराट कोहली ने खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल

आपको बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हु्ए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। राजस्थान के इस स्कोर के जवाब में आरसीबी की टीम ने 17 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट गंवाकर 153 रन बना लिए।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement