Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. मदद के लिए आगे आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस, ऑक्सीजन खरीदने के लिए पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर

मदद के लिए आगे आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस, ऑक्सीजन खरीदने के लिए पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर

कमिंस इस समय में भारत में है और आईपीएल के 14वें सीजन में हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी क्रिकेटरों से भी इस मुश्किल घड़ी में मदद की अपील की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 26, 2021 17:04 IST
pat cummins, ipl, ipl news, ipl news
Image Source : IPLT20.COM pat cummins

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की। कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गयी है कि भारत सरकार इंडियन प्रीमियर लीग जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है। 

अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : जानें, पॉइंट्स टेबल में किस टीम का हाल है बेहाल और किसे मिले मिला है नंबर-1 ताज

उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है। ’’ 

कमिंस ने इस बयान में कहा, ‘‘मुझे सलाह दी गयी है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। ’’ 

यह भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस, ऑक्सीजन खरीदने के लिए पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर

 

देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement