मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के संघ ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की स्वदेश वापसी के लिये विशेष विमान की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन खेल मंत्री रिचर्ड कॉलबेक ने स्पष्ट किया कि सरकार ने अभी तक इस तरह के किसी फैसले को मंजूरी नहीं दी है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस व्यवस्था के लिये फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बात करेगा लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह आसान काम नहीं होगा।
‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ के अनुसार ग्रीनबर्ग ने 2जीबी रेडियो से कहा,‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी जिन मसलों पर हमारी बातचीत चल रही है उनमें यह भी शामिल है कि विशेष विमान की व्यवस्था संभव है या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह काम आसान नहीं है। यदि हम उन्हें बिना किसी रुकावट के सुरक्षित स्वदेश वापस लाने का तरीका ढूंढ सकते हैं तो इस पर हमें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमारे खिलाड़ियों को काम करना होगा।’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही आश्वासन दे चुका है कि 30 मई को आईपीएल समाप्त होने के बाद इसमें खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी उसकी जिम्मेदारी है।
भारत से विशेष विमान ले जाने के लिये ऑस्ट्रेलियाई सरकार की अनुमति की जरूरत पड़ेगी और कोलबेक ने कहा कि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। कोलबेक ने एबीसी रेडियो से कहा, ‘‘क्रिकेटरों के (विशेष विमान की व्यवस्था को मंजूरी देने) संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।’’