Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : केएल राहुल की रणनीति पर भड़के आशीष नेहरा, कहा अगले मैच में शमी से कराएं ओपनिंग!

IPL 2021 : केएल राहुल की रणनीति पर भड़के आशीष नेहरा, कहा अगले मैच में शमी से कराएं ओपनिंग!

नेहरा का कहना है कि राहुल ने अपनी गेंदबाजी यूनिट का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया है जिस वजह से उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 19, 2021 10:24 IST
Ashish Nehra furious at KL Rahul strategy asked Mohammed Shami to open in next match
Image Source : IPLT20.COM Ashish Nehra furious at KL Rahul strategy asked Mohammed Shami to open in next match 

पंजाब किंग्स को रविवार रात दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 2021 में एक और हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन में उनकी दूसरी हार है। पंजाब की इस हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भड़क गए हैं और उन्होंने केएल राहुल के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। नेहरा का कहना है कि राहुल ने अपनी गेंदबाजी यूनिट का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया है जिस वजह से उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

DC vs PBKS : शिखर धवन को नहीं लगता अब इस चीज से डर, नेट्स में कर रहे हैं जमकर तैयारी

आशीष नेहरा ने क्रिकबज से कहा “देखिए, कुछ चीजें हैं जो हर खिलाड़ी इस प्रारूप में करना चाहता है। आपको अच्छी गेंदबाजी करना, अच्छी बल्लेबाजी करना, शानदार फील्डिंग करनी होती है। आपके बुरे औ अच्छे दिन होते हैं, यह इस खेल में एक आम बात है। लेकिन कुछ चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं कम से कम उसे तो आप कर सकते हैं।"

IPL 2021, Expert's Corner : टी20 वर्ल्ड कप से पहले धवन-राहुल का फॉर्म में आना अच्छी खबर - अंजुम चोपड़ा

उन्होंने आगे कहा "आपने अपने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी को जल्दी ओवर नहीं दिया। मेरेडिथ भी 10वें ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ का विकेट लिए। यहां तक शमी ने भी चार ओवर चार अलग स्पेल में डाले। आपने अर्शदीप के साथ शुरुआत की। तो आप इस गेम को कहां से नियंत्रित करेंगे-फ्रंटएंड या बैकएंड?"

CSK vs RR Dream 11 Prediction : धोनी को नहीं मिली ड्रीम 11 टीम में जगह, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

आशीष नेहरा ने यह तक कह दिया कि अगर राहुल की ऐसी ही रणनीति है तो अगले मैच में उन्हें खुद ओपनिंग नहीं करनी चाहिए बल्कि शमी, शाहरुख से ओपनिंग करवानी चाहिए। उन्होंने साथ ही राहुल को कोच अनिल कुंबले के साथ बैठकर रणनीति बनाने की भी सलाह दी।

अगर ऐसी ही रणनीति है तो केएल राहुल को अगले मैच में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। या तो वह जलज सक्सेना, शमी या फिर शाहरुख खान को भेजें। राहुल को अनिल कुंबले के साथ बैठकर सोचना चाहिए और बात करने की जरूरत है। उन्हें रणनीति के साथ आने की जरूरत है जो आज मुझे समझ नहीं आई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail