Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 | कोरोना के कहर के बीच, लोगों को खुश होने का कारण देना हमारी जिम्मेदारी - क्रिस मॉरिस

IPL 2021 | कोरोना के कहर के बीच, लोगों को खुश होने का कारण देना हमारी जिम्मेदारी - क्रिस मॉरिस

भारत में संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और महत्वपूर्ण दवाइयों तथा ऑक्सीजन की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। मौरिस ने कहा कि जो हो रहा है उसे समझ पाना मुश्किल है। 

Reported by: Bhasha
Published on: April 25, 2021 12:03 IST
Amidst the havoc of Corona, our responsibility is to give people a reason to be happy - Chris Morris- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Amidst the havoc of Corona, our responsibility is to give people a reason to be happy - Chris Morris

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा है कि भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर उनकी टीम में कई बार चर्चा हुई है और यहां महामारी की दूसरी लाहर से लोगों को जो पीड़ा हो रही है उसे खिलाड़ी महसूस कर सकते हैं। भारत में संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और महत्वपूर्ण दवाइयों तथा ऑक्सीजन की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। मौरिस ने कहा कि जो हो रहा है उसे समझ पाना मुश्किल है। 

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल्स की छह विकेट की जीत के बाद मौरिस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘एक टीम के रूप में पिछले कुछ दिनों में हमने इस बारे में काफी चर्चा की है। हमने देखा है कि अगर पूरे भारत में नहीं तो फिर कुछ हिस्सों में यह महामारी कितना बुरा असर डाल रही है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जो हो रहा है उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें क्योंकि हमारे पास मुस्कुराने का कारण है और हम स्वस्थ हैं और हमें क्रिकेट खेलने को मिल रहा है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मौरिस ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम घरों में हमें देख रहे लोगों को खुश कर पाएंगे। हम जीते या हारें, यह लोगों को खुश करने का मौका है, अगर इससे लोगों को खुश होने का मौका मिलता है तो एक खेल के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं।’’ 

मौरिस ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 42 और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 24 रन की पारी खेलकर पूर्व चैंपियन टीम को सत्र की दूसरी जीत दिलाई। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम योजना को कहीं बेहतर तरीके से लागू कर पाए, सही लेंथ से गेंदबाजी की, यॉर्कर और धीमी गेंद की।’’ 

इस जीत से रॉयल्स का मनोबल बढ़ा देगा जिसे पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement