चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ भिड़ना है। टूर्नामेंट का यह 35वां मैच है और टीम ने अपनी शुरुआती मैच में जीत के साथ आगाज किया है। हालांकि सीएसके के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू का आरसीबी के खिलाफ खेलना संदिग्ध है।
रायडू को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। रायडू के चोट की स्कैनिंग की गई जिसमें यह पता चला है की उन्हे फ्रैक्चर नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- RCB vs CSK Dream11 Prediction IPL 2021 : सीएसके-आरसीबी के बीच मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल
वहीं सीएसके के मुख्य कोच स्टिफन फ्लेमिंग ने भी उनके चोट पर अपडेट देते हुए बताया है की रायडू को फ्रैक्चर नहीं हुआ लेकिन दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर संशय बरकरार है।
वहीं टीम के युवा ऑलराउंडर सैम कुरैन अपने क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चयन के लिए उपलब्ध हैं। कुरैन पूरी तरह से फिट हैं और संभावना जताई जा रही है की उन्हें आरसीबी के खिलाफ मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Clash of Titans: CSK vs RCB IPL 2021 : धोनी कैसे विराट कोहली से हैं बेहतर, जानें इस आंकड़ों में
आपको बता दें की सीएसके की टीम ने दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं आरसीबी को केकेआर ने हराया था।