Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : क्रिस गेल के बाद टी-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले केएल राहुल बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

IPL 2021 : क्रिस गेल के बाद टी-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले केएल राहुल बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

राहुल के यह रिकॉर्ड अपने करियर के 156वें मैच की 143वीं पारी में बनाया है। इस फॉर्मेट में राहुल ने चार शतक लगाने के साथ 41 अर्द्धशतकीय पारी खेली है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 21, 2021 18:19 IST
Chris Gayle, KL Rahul, T20 format, IPL, IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM KL Rahul 

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के अपने चौथे मैच में भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन मैच में चार रन बनाते ही उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ के खिलाफ मुकाबले में राहुल चार रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने।

राहुल के यह रिकॉर्ड अपने करियर के 156वें मैच की 143वीं पारी में बनाया है। इस फॉर्मेट में राहुल ने चार शतक लगाने के साथ 41 अर्द्धशतकीय पारी खेली है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी में विराट कोहली का नाम सबसे उपर है। 

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE | संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या के फ्लॉप प्रदर्शन को बताया मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय

सिर्फ इतना ही राहुल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने यह उपलब्धि अपने करियर के महज 132वें पारी में हासिल कर लिया था।

टी-20 में 5000 रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को पीछे छोड़ा है। शॉन मार्श ने टी-20 के अपनी 144वीं पारी में यह कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता आए कोविड-19 की चपेट में, रांची के अस्पताल में हैं भर्ती

टी-20 फॉर्मेट में केएल राहुल के रन

केएल राहुल ने अपने पांच हजार रनों में से 2808 रन आईपीएल में बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 44.57 का रहा है। इस दौरान वह तीन फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स पंजाब के लिए खेले। आईपीएल में राहुल ने दो शतक और 23 अर्द्धशतकीय पारी खेली है। 

वहीं 1557 रन राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 मैचों में 39.92 की औसत से दो शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने अपने घरेलू टीम कर्नाटक के लिए टी-20 में 638 रन बनाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement