Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : एडम जैम्पा ने माना, इस बार भी युएई में ही होना चाहिए था आईपीएल का आयोजन

IPL 2021 : एडम जैम्पा ने माना, इस बार भी युएई में ही होना चाहिए था आईपीएल का आयोजन

एडम जंपा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह अब तक जितने भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे उनमें यह ‘सबसे असुरक्षित’ था।

Reported by: Bhasha
Published : April 27, 2021 22:17 IST
Adam Zampa
Image Source : IPLT20.COM Adam Zampa

अहमदाबाद| ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह अब तक जितने भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे उनमें यह ‘सबसे असुरक्षित’ था और टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल की तरह यूएई में ही होना चाहिए था। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में शामिल जंपा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों का हवाला देकर मंगलवार को स्वदेश लौटने की तैयारी कर ली है। जंपा ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि वह यूएई में कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे थे जहां पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। जंपा ने कहा, ‘‘हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है। मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है, हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है। मुझे लगा कि यहां सबसे अधिक असुरक्षित था।’’ 

इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘आईपीएल का आयोजन छह महीने पहले दुबई में हुआ था तो हमने वहां बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं किया। मैंने वहां बेहद सुरक्षित महसूस किया। निजी तौर पर मुझे लगा कि इस आईपीएल के लिए भी यह बेहतर विकल्प होता लेकिन बेशक इससे काफी राजनीति भी जुड़ी थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक इसी साल यहां टी20 विश्व कप भी होना है। संभवत: क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी। छह महीने लंबा समय है। ’’ मौजूदा सत्र में जंपा को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। उन्हें टीम ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने कहा कि कई कारणों से उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यहां कोविड से जुड़ी स्थिति बेहद खराब है। बेशक मुझे टीम में खेलने का मौका भी नहीं मिला, मैं ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और मुझे कोई प्रेरणा नहीं मिल रही थी।’’ जंपा ने कहा, ‘‘कुछ और चीजें भी थी जैसे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान और स्वदेश जाने वाली उड़ानों से जुड़ी खबरें। मुझे लगा कि यह फैसला करने का सर्वश्रेष्ठ समय है। ’’ 

आईपीएल जारी रहने के संदर्भ में जंपा ने कहा, ‘‘काफी लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट से कुछ लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन यह काफी निजी जवाब है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी के परिवार का सदस्य मौत से जूझ रहा है तो वह संभवत: क्रिकेट के बारे में परवाह नहीं करता।’’ 

जंपा को वित्तीय नुकसान की भी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर टूर्नामेंट के बीच से जाने से वित्तीय नुकसान होगा लेकिन मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को आगे रखना चाहता हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement