दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमयर लीग ( आईपीएल ) में इन दिनों साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स विरत कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। इसी बीच उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया है। बाउचर ने डिविलियर्स के साथ आईपीएल के सीजन-14 में जाने से पहले बातचीत की थी। जिसका कुछ अंश साझा किया है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने साउथ अफ्रीकी वेबसाइट timeslive.co.za से बातचीत में कहा, "आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए खेलने जाने से पहले मैंने उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास को वापस लेकर आने के बारे में चर्चा की थी। जिसके बारे में डिविलियर्स का मानना था कि वो पहले खुद को आईपीएल के सीजन 14 के जरिए साबित करना चाहते हैं। वो पहले ये साबित करना चाहते हैं कि उच्च स्तर पर वो बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखेंगे। जिसके बाद मैंने उनसे कहा जाओ और खुद को साबित करो मैं आपसे आईपीएल खत्म होने के बाद बात करूँगा।"
बता दें कि भारत में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के बाद इसी साल अक्टूबर-नवम्बर में आईसीसी टी20 विश्वकप खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें आईपीएल को अपनी तैयारी का आधार मान रही है। यही कारण है कि दुनिया के तमाम खिलाड़ी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपनी राष्ट्रीय टीम में दावेदारी ठोकना चाहते हैं। इसी बीच अगर डिविलियर्स आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी करके खुद को साबित करते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए उनकी वापसी सोने पर सुहागा साबित होगी।