Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs RCB : कोहली-रोहित के खास क्लब में आज शामिल होंगे एबी डी विलियर्स, बस करना होगा ये काम

DC vs RCB : कोहली-रोहित के खास क्लब में आज शामिल होंगे एबी डी विलियर्स, बस करना होगा ये काम

एबी डी विलियर्स आज 22 रन बनाते ही आईपीएल में 5000 रन पूरा कर लेंगे। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी और कुल 6ठें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 27, 2021 14:55 IST
Ab De Villiers Most Runs In IPL Virat Kohli Shikhar Dhawan DC vs RCB IPL 2021 Match 22 - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Ab De Villiers Most Runs In IPL Virat Kohli Shikhar Dhawan DC vs RCB IPL 2021 Match 22 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2021 का 22वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर आरसीबी के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स 22 रन बनाते ही आईपीएल में 5000 रन पूरा कर लेंगे। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी और कुल 6ठें खिलाड़ी बन जाएंगे। डी विलियर्स से पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

आईपीएल में 5000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 6029

सुरेश रैना - 5472
शिखर धवन - 5456
रोहित शर्मा - 5431
डेविड वॉर्नर - 5390

एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में अभी तक कुल 174 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत और 152.37 के स्ट्राइकरेट से 4978 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।

बात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 14 मैच जीतकर आरसीबी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं दिल्ली आरसीबी को 10 बार ही हराने में कामयाब रही है। वहीं दिल्ली ने पिछले दो सीजन में आरसीबी को एक भी मुकाबला नहीं जीतने दिया है।

टीमें :

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमेयर, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे रिपल पटेल, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलन (विकेट-कीपर), एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), पावन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल लेम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement