Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से संतुष्ट नहीं है दिनेश कार्तिक, टीम में करना चाहते हैं यह सुधार

IPL 2020 : राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से संतुष्ट नहीं है दिनेश कार्तिक, टीम में करना चाहते हैं यह सुधार

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी किया था और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर किया। केकेआर के इस स्कोर के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 01, 2020 0:04 IST
Dinesh kartik, IPL 2020, IPL, KKR, RR, KKR vs RR- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Dinesh kartik

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 37 से हरा दिया। केकेआर की टीम की टूर्नामेंट के तीसरे मैच में से यह दूसरी जीत थी। वहीं राजस्थान की टीम अपनी जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई।

इस शानदार जीत के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, ''हम इस मैच को परफैक्ट नहीं कह सकते हैं। हमने जीत दर्ज की लेकिन हमें अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें सुधार करने की जरुरत है।''

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, KKR vs RR : गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने KKR ने राजस्थान को 37 रन से हराया, सीजन-13 में दर्ज की दूसरी जीत

उन्होंने कहा, ''मैच में गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार था, वही शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की। रसेल ने भी कुछ अच्छा शॉट लगाया लेकिन विपक्षी टीम के जोफ्रा आर्चर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं था।'' 

कार्तिक ने कहा, ''मुकाबले में टीम के खिलाड़ी कुछ अच्छे लय में नजर आए। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था और अब टीम में खेल रहे हैं। उनके लिए इतना लंबा इंतजार करना आसान नहीं रहा होगा।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : राजस्थान के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले संजू ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दिया ये बड़ा बयान

इसके अलावा कार्तिक ने कहा कि वह टीम के इस विजयी क्रम को कायम रखने के लिए कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी किया था और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर किया।

केकेआर के इस स्कोर के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement