कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आईपीएल 2020 17 दिनों के लिए टाल दिया गया है। इस साल आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसको 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ आज एक मीटिंग की जिसमें छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,"बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिसमें छोटे टूर्नामेंट का विकल्प भी शामिल था।"
वहीं टूर्नामेंट को विदेश शिफ्ट करने की बात पर सूत्र ने कहा,"आईपीएल को विदेश में कराने के विकल्प पर चर्चा नहीं की गयी।"
वहीं मीटिंग खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें लिखा था, "बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों से मुंबई के बोर्ड हेडक्वाटर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आईपीएल के आगमी सीजन पर कोरोना वायरस के प्रभाव पर बात की।"
प्रेस रिलीज में आगे लिखा था "सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बीसीसीआई ने प्राथमिकता के रूप में प्रशंसकों, एथलीटों और कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई के रुख को दोहराया है। बोर्ड भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक संस्थाओं के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के सर्वोत्तम हित में कार्रवाई के भविष्य के पाठ्यक्रम पर निर्णय लेने के लिए निगरानी और काम करना जारी रखेगा। बीसीसीआई और इसके सभी हितधारक हमारे महान खेल और राष्ट्र में शामिल सभी के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"