Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. 'हमने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल यूएई में होगा', केकेआर के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले रोहित शर्मा

'हमने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल यूएई में होगा', केकेआर के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बोले रोहित शर्मा

रोहित ने कहा "हमने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल यूएई में होगा, हमने अपना पेस अटैक वानखेड़े के लिए तैयार किया था, लेकिन पहले 6 ओवर में गेंद हिल रही थी वह काफी अच्छा था।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 24, 2020 7:44 IST
'We never thought IPL will be in UAE', Rohit Sharma said after playing a match-winning match against- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM 'We never thought IPL will be in UAE', Rohit Sharma said after playing a match-winning match against KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बाद बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी से मुंबई ने 49 रनों से मैच जीता। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 और यूएई में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कोलकाता के सामने 196 रन का लक्ष्य रखा था जिसके सामने केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 146 ही रन बना पाई।

इस मुकाबले से पहले मुंबई ने यूएई में 6 मैच खेले थे और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा "2014 की टीम से हमारे पास दो ही खिलाड़ी है। आज हमें बस अपने प्लान को लागू करना था, हम अच्छी पोजिशन में थे। विकेट अच्छी और बाद में मैदान पर ओस भी देखने को मिली। आज मैंने अपने पुल शॉट पर विश्वास जताया और मैंने इसके लिए प्रैक्टिस भी की थी। टीम की इस परफॉर्मेंस से मैं काफी खुश हूं।"

ये भी पढ़ें - KXIP vs RCB Dream11 Prediction : विराट कोहली की कप्तानी में ये होंगे Dream 11 के धाकड़ खिलाड़ी

इसी के साथ उन्होंने कहा "मैंने पिछले 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेली है और मैं पिच पर समय बिताना चहता था। पिछले मैच में मैं ऐसा नहीं कर पाया, लेकिन आज पिच पर समय बिता कर मैं खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल यूएई में होगा, हमने अपना पेस अटैक वानखेड़े के लिए तैयार किया था, लेकिन पहले 6 ओवर में गेंद हिल रही थी वह काफी अच्छा था। मैं पारी के अंत में थक गया था, लेकिन आज मुझे सबक मिला की सेट बल्लेबाज को अंत तक खेलना होगा।"

उल्लेखनीय है, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (47) के लिए अलावा मुंबई इंडियंस का और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या और केरोन पोलार्ड जैसे पावर हिटर भी फेल हुए। अगर अंतिम ओवरों में ये खिलाड़ी थोड़े रन बनाते तो मुंबई का स्कोर 200 के पास जा सकता था।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : विजय क्रम जारी रखना चाहेगी बैंगलोर, पंजाब को होगी पहली जीत की तलाश

वहीं केकेआर के लिए रन बनाने का जिम्मा एक बार फिर आंद्रे रसेल के ऊपर आ गया था और वह दबाव में एक बार फिर अपनी विकेट जल्दी गंवा बैठे। वहीं इयोन मोर्गन भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम समय में पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को 4 छक्के जरूर लगाए, लेकिन तब तक देरी हो गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement