Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. खिलाड़ियों के लिए यह अब तक का सबसे मुश्किल आईपीएल साबित होगा - मदन लाल

खिलाड़ियों के लिए यह अब तक का सबसे मुश्किल आईपीएल साबित होगा - मदन लाल

मदनलाल ने कहा, "क्रिकेटरों के सामने चुनौतीपूर्ण दिन है। यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल आईपीएल होगा क्योंकि वो लोग बाहर नहीं जा सकते।"

Reported by: IANS
Published on: August 27, 2020 17:10 IST
This will prove to be the toughest IPL for the players so far - Madan Lal- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM This will prove to be the toughest IPL for the players so far - Madan Lal

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस साल का आईपीएल खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर सबसे मुश्किल रहने वाला है। मदन लाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी गलती से भी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता। कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है।

मदनलाल ने कहा, "क्रिकेटरों के सामने चुनौतीपूर्ण दिन है। यह उनका अभी तक का सबसे मुश्किल आईपीएल होगा क्योंकि वो लोग बाहर नहीं जा सकते। अपने दिमाग को आराम देने के लिए घूम नहीं सकते। उन्हें हर समय बायो-बबल में होना होगा। यह उनके लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी मुश्किल होगा लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सभी खिलाड़ी इस स्थिति को लेकर अच्छे से वाकिफ होंगे और इसे आराम से लेंगे।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : केकेआर में पैट कमिंस के होने से खुश हैं कप्तान दिनेश कार्तिक, कही यह बड़ी बात

1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने कहा, "क्रिकेट भारत के लिए दोबारा शुरू हो रहा है और इसे एक सकारात्मक कदम के तौर पर लिया जाना चाहिए। आर्थिक नजरिए से भी यह बोर्ड के लिए काफी जरूरी है क्योंकि इस पर काफी लोगों की जीविका निर्भर है।"

कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन संभवत: खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के किया जाएगा। इस पर मदनलाल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस बात का शुक्रिया अदा करना चाहिए की आईपीएल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

भारतीय टीम के कोच रहे चुके मदन लाल ने कहा, "मुझे जो पता चला है कि पहले 15 दिन दर्शक नहीं होंगे। लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) बाद में नियमों में नरमी दिखा सकती है, यह कोविड मामलों पर निर्भर करता है। लेकिन इस समय स्टैंड में दर्शक हैं या नहीं इसकी चिंता नहीं की जानी चाहिए। आईपीएल हो रहा है और यह बड़ी चीज है, बाकी सभी चीजों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।"

हाल ही में मांकड आउट का मुद्दा काफी चर्चा में रहा है। पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड आउट कर दिया था। मदन लाल ने कहा कि वह इसे समस्या के तौर पर नहीं देखते हैं क्योंकि अश्विन ने ऐसा कुछ और दफा किया है।

ये भी पढ़ें - दिग्गज खिलाड़ियों के ना खेलने से कम नहीं होगी युएस ओपन 2020 की गरिमा - मार्टिना नवरातिलोवा

मदनलाल ने हालांकि सुझाव दिया कि अश्विन को नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को पहले चेतावनी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "मांकड नियमों के अंतर्गत है और यह साफ है। इसलिए अगर कोई यह करता है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। अश्विन ने नियमों में रहकर यह किया, वह पहले भी यह कर चुके हैं। मैं हालांकि निजी तौर पर चाहूंगि कि बल्लेबाज को पहले चेतावनी दी जाए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement