Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. आईपीएल 2021 में शामिल हो सकती है ये नई टीम, बीसीसीआई कर रहा है प्लानिंग - रिपोर्ट्स

आईपीएल 2021 में शामिल हो सकती है ये नई टीम, बीसीसीआई कर रहा है प्लानिंग - रिपोर्ट्स

आमतौर पर आईपीएल के ऑक्शन दिसंबर में होते हैं, लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कहर के चलते ऑक्शन 2021 की शुरुआत में होगा।   

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 11, 2020 12:04 IST
This new team can be included in IPL 2021, BCCI is planning - reports- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM This new team can be included in IPL 2021, BCCI is planning - reports

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस तरह कोरोनावायरस के कहर की बीच बीसीसीआई सुरक्षित आईपीएल का आयोजन कराने में कामयाब रही। अब बीसीसीआई की नजरें अगले साल होने वाले आईपीएल को सफल बनाने पर है।

हाल ही में खबर आई है कि बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 9 टीमें खिलाने पर विचार कर रहा है। अगर आईपीएल 2021 में एक और टीम जुड़ती है तो इस बार हमें बड़ा ऑक्शन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 को संभव बनाने के लिए सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया

द हिंदू की खबर के अनुसार बीसीसीआई अगले साल आईपीएल में एक नई टीम जोड़ने पर विचार कर रही है और ये टीम गुजरात की हो सकती है।

अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के बड़े ऑक्शन में बाकी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

आमतौर पर आईपीएल के ऑक्शन दिसंबर में होते हैं, लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कहर के चलते ऑक्शन 2021 की शुरुआत में होगा। 

ये भी पढ़ें - वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड में तोड़े पृथकवास के नियम, खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह आईपीएल का अगला सीजन भारत में करवाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि अगर वह ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो यूएई उनका बैकअप ऑप्शन ही होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लगने के दौरान गुजरात की टीम ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। उस टीम के कप्तान सुरेश रैना था। 2016 में यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप करने के बाद क्वालीफायर 2 तक पहुंची थी जबकि 2017 में गुजरात 7वें नंबर पर रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement