इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें सप्ताह में कई उल्लेखनीय पल देखने को मिले। इस हफ्ते जहां एक मैच का नतीजा दो सुपर ओवर के जरिए निकला। वहीं, शिखर धवन IPL के इतिहास में लगातार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जबकि 5वें हफ्ते के आखिर दिन कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में पांच विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया। आइए एक नजर डालते हैं 5वें हफ्ते में देखने को मिले बेहतरीन पलों पर...
दो सुपर ओवर
IPL के 13वें सीजन में 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा दो सुपर ओवर के जरिए निकला। ये IPL के इतिहास में पहली बार था जब किसी मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। इस मैच में आखिरकार पंजाब की टीम बाजी मारने में सफल रही। दिलचस्प बात ये रही कि इसी दिन पहले मैच का नतीजा भी सुपर ओवर के जरिए निकला।
शिखर के बैक टू बैक शतक
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन आईपीएल में शतक लगाने से पहले धवन ने तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छुआ था। धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शतक बनाए। दोनों पारियों में वह नाबाद रहे। CSK के खिलाफ जहां उनकी टीम को जीत मिली। वहीं, KXIP के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट
केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती IPL के 13वें सीजन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। चक्रवर्ती ने दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख बल्लेबाजों ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर और अक्षर पटेल को आउट करते हुए अपनी टीम 59 रन से जीत दिलाई। यही नहीं, वरुण चक्रवर्ती IPL में 5 विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज भी बने।
केकेआर और चेन्नई का खराब प्रदर्शन
IPL के 5वें हफ्ते में केकेआर और चेन्नई का खराब प्रदर्शन भी चर्चा का विषय रहा। केकेआर जहां RCB के खिलाफ मैच में तीन अंको का आंकड़ा नहीं छू सकी। वहीं, चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ मैच में 114 रन ही बना सकी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई।