Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Surya vs Kohli : जब मैदान पर सूर्यकुमार से भिड़े विराट कोहली तो ट्विटर पर फैन्स ने लगाई लताड़

Surya vs Kohli : जब मैदान पर सूर्यकुमार से भिड़े विराट कोहली तो ट्विटर पर फैन्स ने लगाई लताड़

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब सूर्यकुमार ने कवर ड्राइव लगाया तो वहां मौजूद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद कोहली और सूर्याकुमार एक दूसरे को घूरने लगे और कोहली गेंद को पसीने से साफ करते-करते उनके पास पहुंचे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 29, 2020 10:39 IST
Surya vs Kohli: When Virat Kohli clashed with Suyakumar on the field, the fans took to Twitter
Image Source : IPLT20.COM Surya vs Kohli: When Virat Kohli clashed with Suyakumar on the field, the fans took to Twitter 

आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में करीब-करीब अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई की इस जीत में अहम भूमिका मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने निभाई जिन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें - सूर्यकुमार के टीम इंडिया में चयन ना होने पर गांगुली को चयनकर्ताओं से करना चाहिए ये सवाल - दिलीप वेंगसरकर

मुंबई की पारी के 13वें ओवर के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद फैन्स ने विराट कोहली को फटकार लगा दी। दरअसल, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब सूर्यकुमार ने कवर ड्राइव लगाया तो वहां मौजूद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद कोहली और सूर्याकुमार एक दूसरे को घूरने लगे और कोहली गेंद को पसीने से साफ करते-करते उनके पास पहुंचे। दोनों के बीच कुछ बात तो नहीं हुई, लेकिन आंखों ही आंखों में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

ये भी पढ़ें - CSK vs KKR Dream11 Prediction : सैम कुर्रन की कप्तानी में खेलेंगे धोनी-नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी

कोहली के इस रवैये को देखते हुए फैन्स ने ट्विटर पर उनको जमकर लताड़ लगाई। कुछ फैन्स ने तो यह तक कह दिया कि विराट कोहली सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों की इज्जत करना जानते हैं।

देखें ट्वीट्स

ये भी पढ़ें - MI vs RCB : आरसीबी के खिलाफ 79 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद सूर्याकुमार ने दिया ये बयान

उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल के 45 गेंदों पर 74 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। पडिक्कल और फिलिपे ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े थे, लेकिन कोहली (9) और डी विलियर्स (15) के फेल होने की वजह से आरसीबी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।

ये भी पढ़ें - MI vs RCB : सूर्यकुमार की पारी देखकर गदगद हुआ पोलार्ड का दिल, टीम इंडिया के चयन पर कही ये बात

165 रन के लक्ष्या का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से सूर्याकुमार यादव ने 79 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 5 विकेट और 5 गेंद शेष रहते मैच जिताया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के और करीब पहुंच गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement